बेमेतरा : प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 3.0 के अंतर्गत नई एलपीजी कनेक्शन वितरण हेतु बैठक संपन्न

0
42

बेमेतरा, 26 अक्टूबर 2025 : कलेक्टर रणबीर शर्मा कि अध्यक्षता मे प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 3.0 के अंतर्गत भारत सरकार एवं पेट्रोलियम मंत्रालय द्वारा पात्र परिवारों को निःशुल्क एलपीजी गैस कनेक्शन प्रदाय किए जाने के संबंध में कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिला उज्ज्वला समिति की बैठक आयोजित की गई।

बैठक की अध्यक्षता अपर कलेक्टर पी.पी. मानकर्ट (अध्यक्ष, जिला उज्ज्वला समिति) ने की। बैठक में अशोक सक्सेना, असिस्टेंट मैनेजर एलपीजी एचपीसीएल नवीन देबनाथ, मैनेजर एलपीजी सेल्स आईओंसीएल तथा अंकुर सिंह ठाकुर, स्वच्छ ऊर्जा अधिकारी, सहित गैस एजेंसियों के संचालक उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़ें:-मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल से पर्यटन के अंतर्राष्ट्रीय पटल पर उभर रहा है जशपुर

अपर कलेक्टर ने बताया कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत वर्ष 2025-26 में देशभर में 25 लाख नए कनेक्शन जारी किए जाएंगे, जिनमें से जिला बेमेतरा को 11,992 नए कनेक्शन का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। योजना का उद्देश्य महिलाओं को स्वच्छ ईंधन उपलब्ध कराकर उनके स्वास्थ्य, सुरक्षा और सम्मान में वृद्धि करना है।

उन्होंने बताया कि यह योजना महिलाओं के नाम से ही जारी की जाएगी, और आवेदन के समय केवाईसी (KYC) प्रक्रिया के साथ आवेदिका का बैंक खाता, आधार कार्ड, राशन कार्ड एवं घोषणा पत्र (declaration form) प्रस्तुत करना आवश्यक होगा।

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 3.0 के पात्रता मानदंड

परिवार की वार्षिक आय ₹10,000 से अधिक नहीं होनी चाहिए। परिवार गरीबी रेखा से नीचे (BPL) श्रेणी का होना चाहिए। परिवार के किसी सदस्य के नाम पर पहले से गैस कनेक्शन न हो। परिवार में कोई सरकारी कर्मचारी न हो। स्वयं का चार पहिया वाहन न हो। घर में 30 वर्गमीटर से अधिक का पक्का आवास न हो। आवेदन केवल पात्र महिला सदस्य के नाम से किया जाएगा।

बैठक में अधिकारियों ने बताया कि जिले की सभी गैस एजेंसियों के माध्यम से पात्र परिवारों के नामांकन की प्रक्रिया शीघ्र प्रारंभ की जाएगी। पात्र हितग्राहियों के चयन हेतु ग्राम पंचायत स्तर पर शिविर आयोजित किए जाएंगे।

इसे भी पढ़ें:-पूर्व सांसद स्व.श्यामलाल धुर्वे की स्मृति में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए मंत्री कश्यप

अपर कलेक्टर मानकर्ट ने निर्देश दिए कि योजना के प्रचार-प्रसार के लिए पंचायतों एवं शहरी वार्डों में विशेष जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जाए, ताकि पात्र हितग्राही योजना का अधिकतम लाभ प्राप्त कर सकें। बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारी, जिला आपूर्ति अधिकारी, स्वच्छ ऊर्जा अधिकारी एवं एलपीजी वितरक उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here