spot_img
HomeखेलBen Fox: भारतीय परिस्थितियां सबसे कड़ी...

Ben Fox: भारतीय परिस्थितियां सबसे कड़ी…

विशाखापत्तनम: इंग्लैंड के बेन फोक्स का मानना है कि भारतीय विकेटों पर विकेटकींिपग करना सबसे मुश्किल है और विकेटकीपर को कुछ अलग सोचने की जरूरत होती है। ग्यारह महीने बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर रहे फोक्स ने हैदराबाद में भारत के खिलाफ पहले टेस्ट की दूसरी पारी में रविचंद्रन अश्विन और मोहम्मद सिराज को स्टंप किया। इंग्लैंड ने पहला टेस्ट 28 रन से जीतकर पांच टेस्ट की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बनाई।

फोक्स ने इंग्लैंड की दूसरी पारी में 34 रन बनाए और ओली पोप (196) के साथ 112 रन की साझेदारी करके मेहमान टीम को मजबूत बढ़त दिलाई। ‘ईएसपीएनक्रिकइंफो’ ने फोक्स के हवाले से कहा, ‘‘इस तरह की परिस्थितियों में आपको कुछ अलग सोचने का प्रयास करना होता है और सीखना होता है क्योंकि ये (मेरे लिए) स्वाभाविक परिस्थितियां नहीं हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने स्पष्ट रूप से इंग्लैंड के बाहर काफी विकेटकींिपग की है और स्पिनरों के खिलाफ विकेटकींिपग की है लेकिन मुझे लगता है कि असमान उछाल के कारण भारतीय पिचों पर विकेटकींिपग सबसे मुश्किल है।’’

यह 30 वर्षीय खिलाड़ी श्रृंखला के बाकी बचे मुकाबलों में विषम परिस्थितियों का सामना करने के लिए तैयार है।
फोक्स ने कहा, ‘‘इस बात की अच्छी संभावना है कि अगला मैच कड़ा होने वाला है। स्पष्ट रूप से विकेटकींिपग के लिए यह काफी मुश्किल जगह है और आप इसके बारे में जानते हैं। आपको मुश्किल लम्हों या मुश्किल दिन का सामना करना होगा।’’

इंग्लैंड ने 2021 में भारत के अपने पिछले दौरे पर भी पहला टेस्ट जीता था लेकिन इसके बाद पूरी तरह स्पिन की अनुकूल पिचों पर अगले तीन मैच गंवाकर चार मैच की श्रृंखला हार गया था। फोक्स ने उस श्रृंखला को याद करते हुए कहा, ‘‘वे तीनों संभवत? सबसे खराब पिचें थीं जिन पर मैंने बल्लेबाजी की है। वे भयानक विकेट थे और मुझे बस टिके रहने का तरीका ढूंढना था।’’

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img