धरातल पर दिखे योजनाओं का फायदा : तोखन साहू

0
95
धरातल पर दिखे योजनाओं का फायदा : तोखन साहू

रायपुर, 25 जून 2025 : केन्द्रीय आवासन और शहरी कार्य राज्य मंत्री एवं बिलासपुर के सांसद तोखन साहू की अध्यक्षता में आज जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक संपन्न हुई। उन्होंने बिलासपुर कलेक्टोरेट में आयोजित बैठक में फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति की गहन समीक्षा की। केन्द्रीय राज्य मंत्री साहू ने बैठक में अधिकारियों को निर्देशित किया कि केंद्र और राज्य शासन की योजनाओं का फायदा धरातल पर दिखना चाहिए।

उन्होंने कहा कि लोगों की बेहतरी के लिए दोनों सरकारों द्वारा कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। इनके क्रियान्वयन में लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अभियान चलाकर राजस्व मामलों का निपटारा करने के निर्देश देते हुए कहा कि ग्रामीणों और किसानों को किसी भी स्थिति में भटकना न पड़े।

इसे भी पढ़ें :-तामेश कश्यप को छत्तीसगढ़ कुर्मि क्षत्रिय चेतना मंच के जिलाध्यक्ष का दायित्व

विधायकगण सर्वधरम लाल कौशिक, धरमजीत सिंह, दिलीप लहरिया, सुशांत शुक्ला और अटल श्रीवास्तव, बिलासपुर नगर निगम की महापौर श्रीमती पूजा विधानी तथा जिला पंचायत के अध्यक्ष राजेश सूर्यवंशी भी ‘दिशा’ की बैठक में शामिल हुए।

केन्द्रीय आवासन और शहरी कार्य राज्य मंत्री तोखन साहू ने बैठक में राजस्व संबंधी सभी मामलों का निपटारा समय पर करने और इनकी ऑनलाइन प्रविष्टि के निर्देश दिए। उन्होंने सभी पात्र व्यक्तियों तक शासन की योजनाओं का लाभ पहुंचाना सुनिश्चित करने को कहा।

इसे भी पढ़ें :-प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान में गर्भवती महिलाओं का किया गया सम्पूर्ण जांच

उन्होंने आगामी खरीफ सीजन को देखते हुए किसानों के लिए पर्याप्त मात्रा में खाद और बीज की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने शहरों में नालों की साफ-सफाई के साथ ही जल भराव की स्थिति से बचने पुख्ता इंतजाम करने को कहा। उन्होंने मौसमी बीमारियों से निपटने अस्पतालों में दवाईयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के भी निर्देश अधिकारियों को दिए।

केन्द्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने बैठक में अधिकारियों से कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने इसमें फर्जीवाड़ा करने वालों पर कठोर कार्यवाही के निर्देश दिए।

इसे भी पढ़ें :-राज्यपाल डेका ने मेधावी छात्र आदित्य का किया सम्मान

साहू ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना और पीएम जनमन योजना के तहत बनाए जा रहे सड़कों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने को कहा। उन्होंने सभी कार्यो में बोर्ड अनिवार्य रूप से लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने स्मार्ट सिटी की आगामी कार्ययोजना पर विधायकों से भी सलाह-मशविरा करने को कहा।

केन्द्रीय राज्य मंत्री साहू ने शहर की सफाई व्यवस्था, एनीकेट के गेट की मरम्मत, जल जीवन मिशन के कार्यों को जल्द पूरा करने और बिलासपुर जिले में वृहद पौधरोपण करने के संबंध में भी अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

कलेक्टर संजय अग्रवाल, एसएसपी रजनेश सिंह, नगर निगम के कमिश्नर अमित कुमार और जिला पंचायत के सीईओ संदीप अग्रवाल सहित जनपद पंचायतों, नगर पालिकाओं एवं नगर पंचायतों के अध्यक्ष भी दिशा समिति की बैठक में मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here