Bhagalpur : बदमाशों ने व्यापारी को मारी गोली, जांच-पड़ताल में जुटी पुलिस

0
307
Bhagalpur : बदमाशों ने व्यापारी को मारी गोली, जांच-पड़ताल में जुटी पुलिस

भागलपुर(Bhagalpur) : मधुसुदनपुर में स्वर्ण व्यापारी को रंगदारी नहीं देने पर गोली मारने वाले कुख्यात मनुआ यादव ने फिर एक युवक पर गोली चला दी. घटना में युवक घायल हो गया. जानकारी के अनुसार ललमटिया इलाके के पासी टोला में घर पर चढ़ कर जिस युवक को गोली मारी है, उसे बाएं पैर में गोली लगी है.

पुलिस के मुताबिक घटना शाम साढ़े पांच बजे की है. सूचना पर पहुंची ललमटिया पुलिस ने घायल युवक को इलाज के लिए मायागंज अस्पताल में भेजा और आरोपित की गिरफ्तारी में जुट गयी. पुलिस ने घायल की पहचान पासी टोला निवासी अनोज कुमार चौधरी के रूप में की है. घायल ने बताया कि वह अपने घर के समीप बैठा था, अचानक पहुंचे मन्नू यादव उर्फ मनुआ ने गोली चला दी ,जो मेरे बाएं पैर में लगी है. गोली का छींटा हांथ में भी लगा है.

छत्तीसगढ़ देवांगन समाज की बैठक संपन्न, किया गया प्रदेश कार्यकारणी का विस्तार

घायल को अस्पताल में दाखिल कराने के बाद पुलिस ने युवक से पूछताछ भी की. ललमटिया थानेदार मिथिलेश कुमार ने युवक ने विवाद के बारे में पूछने पर बताया कि उसकी आरोपी के साथ किसी तरह का विवाद नहीं था. पुलिस ने बताया कि फिलहाल मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है. जल्द ही बदमाश को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here