Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी ने आज की पदयात्रा सनोली पानीपत रोड से शुरुआत की…

0
310

हरियाणा: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पार्टी नेताओं के साथ पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा की आज की शुरुआत सनोली पानीपत रोड से की। बता दें कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा उत्तर प्रदेश से होकर हरियाणा में प्रवेश कर चुकी है. यूपी में यात्रा जब बागपत के रास्ते मेरठ की तरफ चली तो राहुल गांधी जैसा दिखने वाला शख्स चर्चा में आ गया. फैसल चौधरी नाम का यह शख्स दिखने में हूबहू राहुल गांधी जैसा लग रहा था. इसने राहुल की तरह की टीशर्ट पहनी हुई थी. उनकी तरह की थोड़ी दाढ़ी भी बढ़ाई हुई थी.

बातचीत में पता चला कि फैसल चौधरी मेरठ के ही रहने वाले हैं. वह कांग्रेस पार्टी के सदस्य भी हैं. फैसल ने बताया कि पिछले एक साल से उनको लोग राहुल गांधी का हमशक्ल बता रहे हैं. फैसल चौधरी ने कहा कि बहुत लोग बोलते हैं कि आप राहुल की तरह दिखते हो. बहुत से लोग साथ में फोटो खिंचवाते हैं, वीडियो बनवाते हैं. राहुल गांधी जैसे लगते हो… सुनकर कैसा लगता है? इस सवाल पर फैसल ने कहा कि अच्छा लगता है. हम उनकी कॉपी हैं. सबसे बड़ी बात है कि हम उनकी पार्टी के कार्यकर्ता हैं. फैसल ने बताया कि वह 4 जनवरी और फिर 5 जनवरी 2023 को भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए और पैदल चले. वह बोले कि भारत जोड़ो यात्रा से अच्छा मेसेज जाएगा. ये नफरत के खिलाफ है. इसमें बेरोजगारी, किसानों का मुद्दा भी उठाया जा रहा है, जो अच्छी बात है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here