जनता के सिर पर 60 हजार करोड़ का बोझ लादा है भूपेश सरकार ने : विधायक बृजमोहन

0
181
जनता के सिर पर 60 हजार करोड़ का बोझ लादा है भूपेश सरकार ने : विधायक बृजमोहन

रायपुर/25/05/2023/छत्तीसगढ़ प्रदेश के वरिष्ठ भाजपा नेता एवं विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहां की प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने पिछले साढे चार साल से छत्तीसगढ़ की जनता को सिर्फ ठगा है। उनकी भावनाओं से खिलवाड़ करते हुए झूठे सपने दिखाए और आज अंधेरे में धकेल दिया है।

छत्तीसगढ़ की जनता के सिर पर 60 हजार करोड़ के कर्ज का बोझ लादकर चल रही भूपेश बघेल की सरकार से पूछा जाए कि इतना खर्च करके राज्य में क्या विकास किया है तो स्वयं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित पूरा मंत्रिमंडल बगले झांकने लगता है।

बृजमोहन अग्रवाल ने यह बात कुशालपुर क्षेत्र में आयोजित जनसंपर्क अभियान के दौरान आयोजित नुक्कड़ सभाओं में कही।

यह भी पढ़ें:-कलिंगा यूनिवर्सिटी में राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन….9 से 12 जून 2023 को भुनेश्वर में

आज इस अभियान की शुरुआत उन्होंने कुशालपुर स्थित दंतेश्वरी माता मंदिर में पूजा अर्चना के पश्चात की। जनसंपर्क के दौरान क्षेत्र की जनता ने विधायक बृजमोहन अग्रवाल का फूल मालाओं से अभिनंदन किया। महिलाओं ने उनकी आरती उतारी और माथे पर तिलक लगाकर आशीर्वाद दिया।

जनसंपर्क के बीच में उपस्थित नागरिकों के समक्ष अपनी बात रखते हुए बृजमोहन ने कहा कि कांग्रेस की सरकार आने के बाद छत्तीसगढ़ का विकास पूरी तरह से थम गया है। उन्होंने जनता को उदाहरण देकर समझाया कि केंद्र की मोदी सरकार ने घर-घर जल पहुंचाने के लिए देश भर में अमृत मिशन योजना की शुरुआत की। यह योजना 3 वर्ष पहले ही रायपुर में पूरी हो जानी चाहिए थी परंतु अभी तक नही हुई।

कांग्रेस सरकार आने के बाद इस योजना में जमकर भ्रष्टाचार किया गया। नतीजा सामने हैं। पानी के लिए रायपुर के वार्डों में त्राहिमाम त्राहिमाम मचा हुआ है। इतना ही नहीं प्रधानमंत्री आवास योजना को भी इन्होंने भ्रष्टाचार की नियत से रोके रखा है।गरीबों को पक्के घर के अधिकार से वंचित रखा है। जबकि मोदी सरकार हजारों करोड़ की धनराशि यहां के विकास एवं जनसुविधाओं की बढ़ोतरी के लिए दे रही है।

यह भी पढ़ें:-राज्यपाल हरिचंदन से उच्च शिक्षा विभाग के विशेष सचिव ने की सौजन्य भेंट

इस दौरान श्री अग्रवाल के साथ वरिष्ठ भाजपा नेता रमेश सिंह ठाकुर, संनिर्माण कर्मकार मंडल के पूर्व अध्यक्ष मोहन एंटी, मत्स्य महासंघ के रामकृष्ण धीवर, पार्षद मनोज वर्मा, मृत्युंजय दुबे, श्याम सुंदर अग्रवाल,मंडल भाजपा अध्यक्ष महेश शर्मा, सालिक सिंह ठाकुर,बृजेश पांडे,स्वप्निल मिश्रा,संजू नारायण सिंह ठाकुर, चूड़ामणि निर्मलकर,
जिला भाजयुमो अध्यक्ष गोविंदा गुप्ता,महामंत्री राहुल राव,अर्पित सूर्यवंशी,शशि अग्रवाल,सविता साहू,रंभा चौधरी,सरस्वती देवांगन, विशाल भूरा, आशीष धनगर, बजरंग ध्रुव,सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here