Bhutan : पीएम मोदी दो दिवसीय राजकीय यात्रा पर पहुंचे भूटान

0
208
Bhutan : पीएम मोदी दो दिवसीय राजकीय यात्रा पर पहुंचे भूटान

नई दिल्ली : भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय राजकीय यात्रा पर भूटान पहुंच गए हैं. इस दौरान जश्न में जैसे पूरा भूटान ही सड़कों पर उतर आया. एयरपोर्ट से लेकर देश की राजधानी तक 45 किलोमीटर नरेंद्र मोदी के स्वागत में भूटान की जनता कतार लगाकर खड़ी नजर आई. इस दौरान मोदी-मोदी के नारे भी जमकर लगे.

पीएम मोदी ‘पड़ोसी प्रथम’ नीति के तहत शुक्रवार को भूटान के पारो एयर पोर्ट पहुंचे. भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग टोबगे ने पीएम नरेंद्र मोदी की हवाई अड्डे पर ही अगवानी की. पीएम मोदी के स्वागत में पारो एयर पोर्ट से देश की राजधानी थिंपू तक 45 किलोमीटर तक पूरी सड़क को सजा दिया गया. सड़क की दोनों तरफ भूटान की जनता मोदी के स्वागत में खड़ी रही और मोदी जिधर से गुजरते उधर मोदी-मोदी के नारे लगने लगते.

इसे भी पढ़ें :-UP बोर्ड के तहत पढ़ेंगे अब मदरसे के छात्र : इलाहाबाद HC ने एजुकेशन एक्ट को असंवैधानिक बता कर योगी सरकार को दिए निर्देश

मोदी के भूटान पहुंचने पर भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग टोबगे ने एक्स हैंडल पर हिंदी में लिखा, ‘भूटान में आपका स्वागत है मेरे बड़े भाई.’ वहीं इसके पहले ही पीएम मोदी ने एक ट्वीट करके लिखा था, ‘ भूटान के रास्ते में हूं, जहां भूटान और भारत के संबधों को मजबूती देने के लिए देश के कई कार्यक्रमों में भाग लूंगा. मैं भूटान नरेश, भूटान के चौथे नरेश और प्रधानमंत्री शेरिंग टोबगे से मुलाकात करने के लिए उत्साहित हूं.’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here