spot_img
HomeBreakingGPM में बड़ा हादसा : डबरी में डूबने से एक ही परिवार...

GPM में बड़ा हादसा : डबरी में डूबने से एक ही परिवार के तीन नाबालिग बच्चे की मौत,गांव में छाया मातम

संवाददाता : सुमित जालान

गौरेला पेंड्रा मरवाही : जिले में एक ही परिवार के तीन बच्चो की मौत पानी में डूबने से हो गई है। मरने वालो में दो लड़की और एक लड़का है। तीनो बच्चे डबरी में नहाने गए थे इसी दौरान गहरे पानी में डूबने से उनकी मौत हो गई।

मामला मरवाही जनपद क्षेत्र के पथर्री गांव के बहुटादोल मोहल्ले की है। जहां तुलसी सिंह अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ आज सुबह पथर्री गांव में बने डबरी के पास खेती काम के लिए गया हुआ था। इस दौरान उसके तीनों बच्चे डबरी में नहाने के लिए उतरे थे।

वहीं बच्चे जब बहुत देर तक वापस नहीं आए तो पिता तुलसी सिंह ने बच्चों की खोजबीन शुरू की। इस दौरान एक बच्चे का शरीर तालाब में दिखा जिसे देखकर उन्होंने शोर मचाया। जिसके बाद शोर सुनकर काफी सारे ग्रामीण इकट्ठा हो गए और बच्चों की खोज तालाब के अंदर की गई जहां तीनों बच्चे तालाब में डूबे मिले।

इसे देखकर किसी ने आपातकालीन डायल 108 को इसकी सूचना दी तीनों को लेकर मरवाही अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर डॉक्टरों ने बच्चों को मृत घोषित कर दिया।

मृतक बच्चो में 16 साल की चांदनी, 12 साल का सुधार सिंह और 8 साल की भगवती शामिल है। पुलिस ने तीनो के ही शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया है। तीन-तीन बच्चो की मौत से गाँव समेत पूरे परिवार में मातम पसर गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हैं।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img