spot_img
HomeBreakingकानपुर देहात में बड़ा हादसा : माता-पिता और तीन बच्चों की जिंदा...

कानपुर देहात में बड़ा हादसा : माता-पिता और तीन बच्चों की जिंदा जलकर मौत,सीएम योगी ने दुख जताया

कानपुर  : यूपी के कानपुर देहात से एक दर्दनाक हादसे की जानकरी सामने आई है दरअसल कानपुर देहात में एक झोपड़ी में आग लगने से माता-पिता और तीन बच्चों की जिंदा जलकर मौत हो गई। 7 लोगों के परिवार के 5 लोग झोपड़ी के अंदर सो रहे थे, तभी झोपड़ी में आग लगी गई। छप्पर गिर जाने की वजह से बाहर से लोग उन्हें बचाने अंदर नहीं घुस पाए।

जब तब फायर ब्रिगेड पहुंची और उसने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक पांचों लोग और पूरी गृहस्थी जल गई। थाना प्रभारी, सीओ और एसपी देर रात मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल के बाद शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। घटना रूरा थाना के हारामऊ गांव में बंजारों की बड़ी बस्ती की है।

यह भी पढ़े :-उत्तर बस्तर कांकेर : कंदीय फसलों पर आधारित एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण का आयोजन

रूरा के हारामऊ गांव में एक बंजारा डेरा है। डेरा में सैकड़ों परिवार झोपड़ी बनाकर रहते हैं। इस डेरे में प्रकाश अपनी पत्नी रेशम, बेटे सतीश, बहू काजल व दो पोता, एक पोती के साथ झोपड़ी में रहते हैं। प्रकाश व सतीश मजदूरी करते थे। कल भी वह रोजाना की तरह मजदूरी कर घर लौटे। घर पर पत्नी, बहू व बच्चों के साथ खाना खाया। इसके बाद पूरा परिवार झोपड़ी के अंदर सोने चला गया।

झोपड़ी के बाहर दरवाजे पर ही एक चारपाई डालकर प्रकाश व पत्नी रेशम सोए थे। जब देर रात झोपड़ी से आग लगी, तो सबसे पहले माता-पिता ही जगे। आग की लपटें देख गांव में हो-हल्ला मचने लगा। लेकिन जब तक डेरे के लोग आग बुझाने की कोशिश करते, तब तक छप्पर गिरने से पांचों जिंदगियां खत्म हो गईं।

यह भी पढ़े :-खैरागढ़ : महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति किया गया जागरूक

मृतक सतीश के पिता प्रकाश ने रोते हुए बताया, ‘एक कोने से उठी आग ने एक मिनट में पूरी झोपड़ी को अपनी चपेट में ले लिया। बच्चे की आवाज सुनाई दी… पापा बचा लो। आग की वजह से मेन दरवाजे से अंदर नहीं घुस सका। दूसरी ओर से परिवार को निकालने की कोशिश की। लेकिन, नहीं निकाल सका। पांच मिनट में मेरा पूरा परिवार खत्म हो गया। आग कैसे लगी, ये मैं नहीं जानता।’

वहीँ, SP कानपुर देहात BBGTS मूर्ति ने बताया, ‘शनिवार देर रात झोपड़ी में आग लग गई थी। हादसा में दंपती सतीश (30) और काजल (26) के साथ तीन बच्चे सनी (6), संदीप (5), गुड़िया (3) की जलकर मौत हो गई। चीख-पुकार सुन बस्ती के लोग दौड़े और बाल्टी से पानी डालकर आग पर काबू करने का प्रयास किया। लेकिन, तब तक पांचों की जलकर मौत हो गई। आग बुझाने में मृतक सतीश की मां गंभीर रूप से झुलस गईं। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया।’

यह भी पढ़े :-सूरजपुर : जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की वर्चुअल बैठक आयोजित

पुलिस ने बताया कि गंभीर रूप से झुलसी महिला को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। आग झोपड़ी में कैसे लगी इसकी जांच की जा रही है। जांच के दौरान कुछ भी संदिग्ध मिला तो आरोपियों को छोड़ा नहीं जाएगा।

आग लगने के बाद एसपी के साथ ही फोरेंसिक टीम, डॉग स्क्वॉड और पुलिस अफसर मौके पर जांच करने पहुंचे। फोरेंसिक टीम ने मौके से कई अहम सबूत जुटाए। बस्ती में मौजूद लोगों से पूछताछ और बयान भी दर्ज किए गए हैं।

वहीँ, गांव के लोगों को आशंका है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से झोपड़ी में आग लगी है। रात में जब सब सो रहे थे तभी शॉर्ट सर्किट हुआ और झोपड़ी में आग गई। वहीं, पुलिस भी इसी बात को आग लगने का कारण बता रही है।

यह भी पढ़े :-मेडिकल कॉलेज सम्बद्ध अस्पताल का नाम माता राजमोहनी देवी के नाम से करने प्रस्ताव पारित

दूसरी तरफ घटना की जानकारी मिलने पर डीएम नेहा जैन भी मौके पर पहुंचीं। उन्होंने बताया, ‘झोपड़ी में आग लगने से माता-पिता व तीन बच्चे जिंदा जल गए हैं। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात सामने आ रही है। फिलहाल ये जांच का विषय है। इसमें मृतकों के परिजनों की हर संभव आर्थिक मदद की जाएगी।’

वहीं हादसे पर सीएम योगी ने दुख जताया है। सीएम ने घायलों को सही उपचार के देने के निर्देश दिए हैं। साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img