BIG NEWS: रामनवमी पर बड़ा हादसा, मंदिर में छत धंसने से कुएं में गिरे लोग, अफरा-तफरी…

0
276

रामनवमी पर इंदौर में बड़ा हादसा हो गया। शहर के पटेल नगर में स्थित झूलेलाल मंदिर में बावड़ी (कुएं) की छत धंस जाने की वजह से बड़ी संख्या में लोग इसमें गिर गए हैं। बताया जा रहा है कि कुएं की गहराई करीब 50 फीट से ज्यादा है। दर्जनों लोगों के इसके अंदर गिरने की आशंका है। प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची है और राहत-बचाव का काम शुरू किया गया है। रस्सियों के सहारे 5 लोगों को बाहर निकाला गया है और अस्पताल भेजा गया है।

रामनवमी के अवसर पर मंदिर में बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। इस दौरान पुरातन बावड़ी की छत धंसने से कम से कम 25 लोगों के उसमें गिरने की आशंका है। एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि धार्मिक कार्यक्रम के दौरान मंदिर में पुरातन बावड़ी की छत पर श्रद्धालुओं की काफी भीड़ इकट्ठा हो गई थी और छत ज्यादा लोगों का बोझ नहीं सहन कर सकी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here