हाथ भट्टी महुआ शराब की अवैध रूप से बिक्री पर रोक लगाने आबकारी टीम की बड़ी कार्यवाही

0
116
हाथ भट्टी महुआ शराब की अवैध रूप से बिक्री पर रोक लगाने आबकारी टीम की बड़ी कार्यवाही

गरियाबंद, 27 जून 2025 : अवैध महुआ शराब पर प्रतिबन्ध लगाने आबकारी आयुक्त प्रबंध संचालक श्याम धावड़े तथा कलेक्टर बी.एस. उइके के निर्देश पर उपायुक्त आबकारी अनिमेष नेताम से प्राप्त निर्देशानुसार जिला आबकारी अधिकारी मुकेश कुमार अग्रवाल के मार्गदर्शन में गरियाबंद जिले की आबकारी टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही व सघन गश्त के दौरान थाना मैनपुर अंतर्गत ग्राम मोंहदा (धवलपुर) के आरोपी किर्तन कुमार कमलेश के कब्जे से कुल 20.500 बल्क लीटर अवैध हाथ भट्टी महुआ शराब जप्त कर आरोपी के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा क्रमशः 34 (2), 34(1) ख एवं 59 (क) के तहत अपराध पंजीबद्ध करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में लिया गया।

उक्त कार्यवाही में आबकारी वृत्त गरियाबंद आबकारी उपनिरीक्षक नागेशराज वास्तव, आबकारी उप निरीक्षक कन्हैयालाल कुर्रे एवं आबकारी आरक्षक पीताम्बर चौधरी वाहन चालक शैलेन्द्र कश्यप साथ ही नगर सैनिक संजय नेताम मनीष कश्यप एवं महिला सैनिक कामिनी सोनी तथा वाहन चालक गोवर्धन सिन्हा का विशेष व सराहनीय योगदान रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here