अवैध खनन एवं परिवहन पर खनिज विभाग की बड़ी कार्यवाही,10 ट्रैक्टर जब्त…

0
174
अवैध खनन एवं परिवहन पर खनिज विभाग की बड़ी कार्यवाही,10 ट्रैक्टर जब्त...

संवाददाता: सुमित जालान

गौरेला पेंड्रा मरवाही : जिले में लगातार हो रहे अवैध खनिज उत्खनन की रोकथाम लिए खनिज विभाग ने अवैध खनन और परिवहन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। विभाग ने विभिन्ना स्थानों पर छापामार कार्रवाई करते हुए 10 ट्रैक्टर जब्त किया है।

कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी के निर्देशानुसार जिले में खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन, एवं भंण्डारण पर प्रभावी नियंत्रण के लिए खनिज अधिकारी शबीना बेगम के नेतृत्व में जिला स्तरीय टास्क फोर्स द्वारा विशेष अभियान चलाकर निरंतर जांच कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में खनिज अमला द्वारा दिनांक 17/04/2025, 18/04/2025, 22/04/2025 एवं 23/04/2025 को जिले में अवैध उत्खनन एवं परिवहन करते वाहनो पर कार्यवाही किया गया है। खनिज विभाग द्वारा रेत के अवैध परिवहन में प्रयुक्त 07 ट्रैक्टर, गि‌ट्टी के 02 ट्रैक्टर एवं ईंट का 01 ट्रैक्टर कुल 10 ट्रेक्टर वाहनों पर खनिज अधिनियम के तहत् कार्यवाही की गई है।

जिसमें वाहन क्रमशः

1. वाहन क्रमांक सोल्ड सोनालिका वाहन चालक धन सिंह पिता दिलरासन निवासी सिलपहरी वाहन मालिक गणेश मरावी पिता दिलराज सिंह निवासी सिलपहरी

2. वाहन क्रमांक सोल्ड सोनालिका वाहन चालक व वाहन मालिका गणेश प्रसाद पिता सीताराम यादव निवासी पथर्रा सकोला

3. वाहन क्रमांक MP18ZC1246 वाहन मालिक अशोक कुमार पिता चुन्नीलाल निवासी सचराटोला

4. वाहन क्रमांक CG10A19897 वाहन चालक व वाहन मालिक यशपाल सिंह मार्को पिता पतराम सिंह मार्को निवासी ललाती पेण्ड्रा

5. वाहन क्रमांक CG10AT9114 वाहन चालक गोपाल सिंह कमल सिंह वाहन मालिक छविलाल पिता हुबलाल निवासी तेंदुमुडा मरवाही

6. वाहन क्रमांक स्वराज 834XM सोल्ड वाहन चालक व वाहन मालिक मदन मोहन पिता स्व. लल्ला राम करिहार निवासी करिहार झिरियाटोला

7. वाहन क्रमांक सोल्ड महेन्द्रा वाहन चालक व वाहन मालिक सत्येन्द्र गुप्ता पिता श्रवण गुप्ता निवासी कोलबिर्श पथर्रा

8. वाहन क्रमांक CG10X9823 वाहन चालक धरम सोनवानी पिता भवर सिंह सोनवानी निवासी पतगवां वाहन मालिक संतोष राठौर पिता अयोध्या राठौर निवासी पतगवां

9. वाहन क्रमांक CG3182842 वाहन चालक खेलन सिंह पिता राम लाल रघुवंश निवासी बरवासन पेण्ड्रारोड वाहन मालिक जगत सिंह पिता बुधसेन निवासी बरवासन पेण्ड्रारोड

10. वाहन क्रमांक CG10A84461 वाहन चालक व वाहन मालिक खेलन राम प्रजापति पिता राम बरन प्रजापति निवासी सेखवा कोटमी उक्त वाहनो को परिवहन करते पाये जाने पर जप्ती की कार्यवाही उपरोक्त जप्त वाहनों को पुलिस थाना गौरेला, रक्षित केन्द्र अमरपुर, पुलिस चौकि कोटमीकला जिला गौरेला पेण्ड्रा मरवाही (छ.ग.) के सुरक्षार्थ में रखा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here