spot_img
HomeBreakingगुजरात विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, मोहन सिंह राठवा...

गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, मोहन सिंह राठवा हुए BJP में शामिल

अहमदाबाद : गुजरात में अगले महीने विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में सभी पार्टियां अपने-अपने दांवपेंच चल रही हैं। सभी राजनीतिक दल वोटरों को अपने पक्ष में लामबंद करने की कोशिशों में लगी हैं। वहीं, इससे पहले कांग्रेस को गुजरात में बड़ा झटका लगा है।

मंगलवार को गुजरात कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोहन सिंह राठवा ने पार्टी की की सदस्यता और विधायक पद से त्याग दिया है। इतना ही नहीं, उन्होंने भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली है। गुजरात कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोहन सिंह राठवा के साथ ही उनके बेटे राजेंद्र और रंजीत भी भाजपा में शामिल हो गए हैं।

Chhattisgarh : बिलासपुर में पॉक्सो एक्ट के क्रियान्वयन पर कार्यशाला सम्पन्न

मिली जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने गुजरात इकाई के अध्यक्ष जगदीश ठाकोर को अपना इस्तीफा सौंपा। बता दें कि राठवा दस बार विधायक रहे हैं। इस समय वे गुजरात के छोटा उदयपुर विधानसभा सीट से विधायक हैं। उनकी गिनती गुजरात के प्रमुख आदिवासी नेताओं में की जाती है।

उनके इस्तीफे को लेकर चर्चाए हैं कि उन्होंने अपने बेटे के लिए छोटा उदयपुर विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाए जाने की मांग की थी। इससे पहले मोहन सिंह राठवा ने एलान किया था कि वे आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए टिकट नहीं मांगेंगे। वहीं, अब सामने आया है कि कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य नारन राठवा ने भी कथित तौर पर अपने बेटे के लिए इसी सीट से टिकट मांगा है।

गौरतलब है कि गुजरात में दो चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे। पहला चरण का मतदान एक और दूसरा पांच दिसंबर को होगा। वहीं, मतों की गिनती आठ दिसंबर को होगी।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img