बिग ब्रेकिंग: अहिरन नदी में मिली लाश, इलाके में दहशत का माहौल…

0
417

कटघोरा: आज सुबह अहिरन नदी में एक अधेड़ व्यक्ति की लाश मिलने से इलाके में दहशत का माहौल है, मृतक की लाश अमाखोखरा में निर्माणाधीन नेशनल हाईवे के करीब पानी मे पाई गई है जो प्रथम दृष्टया मर्डर जैसा प्रतीत हो रहा है।मृतक के पास से बरामद दस्तावेज के अनुसार मृतक का नाम थान सिह निवासी उत्तरप्रदेश के फिरोजाबाद का होना दर्शा रहा है।

मृतक यहां कैसे पहुँचा यह बड़ा सवाल है आखिर मृतक के साथ क्या घटना हुई?मृतक के शरीर के कुछ हिस्सों पर चोट के निशान व नाक नाक से ब्लड आना कई तरह के सवाल खड़े करता है।सूत्र बता रहे हैं कि मृतक थान सिह कटघोरा के किसी आलू व्यवसाई के यहां कार्यरत था जो लेने देने व अन्य कार्यो को देखता था।मृतक थान सिह उत्तरप्रदेश के जिला फिरोजाबाद का रहने वाला था जो कटघोरा के आलू व्यवसाई के यहां काम करता था।

अब मृतक की लाश अहिरन नदी में कैसे मिली यह बड़ा सवाल है आखिर मृतक सुबह नदी किनारे क्यो गया?और मृतक के शरीर पर चोट के निशान बहुत कुछ बया कर रहे कि मृतक के साथ कुछ अनहोनी घटना हुई होगी।बहरहाल मौके पर कटघोरा पुलिस जांच कर रही,आगे की जानकारी पुलिस जांच उपरांत ही स्पष्ट हो पाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here