spot_img
Homeअंतर्राष्ट्रीयBig Breaking: अमेरिका के नए बॉस होंगे डोनाल्ड ट्रंप, कमला हैरिस की...

Big Breaking: अमेरिका के नए बॉस होंगे डोनाल्ड ट्रंप, कमला हैरिस की हार…

अमेरिका: अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप की सरकार लगभग बन गई है। अमेरिकी न्यूज चैनल फॉक्स न्यूज के के मुताबिक रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप को 277 सीट लाकर बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है।

अमेरिका में बहुमत के लिए सिर्फ 270 सीट चाहिए। वहीं डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस को 226 इलेक्टोरल कॉलेज वोट मिल चुके हैं। 7 स्विंग स्टेट्स में ट्रंप आगे चल रहे हैं। ऐसे में उम्मीद लगाया जा रहा है कि उनकी वोटों की संख्या 300 के पार पहुंच सकती है।

बता दें कि दुनिया की सबसे जटिल इस चुनावी प्रक्रिया में राष्ट्रपति बनने के लिए बहुमत का आंकड़ा 270 है क्योंकि यहां पर कुल 538 इलेक्टोरल कॉलेज हैं। जीत के लिए 270 या उससे ज्यादा की जरूरत होती है। अगला राष्ट्रपति इलेक्टोरल कॉलेज के जरिए ही चुना जाएगा।

डोनाल्ड ट्रंप को मिला बहुमत

• डोनाल्ड ट्रंप – 277 (बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया)
• कमला हैरिस – 226

नतीजे अभी आने बाकी – 35
• डोनाल्ड ट्रंप आगे – 35
• कमला हैरिस आगे – 0

जीत + लीड
• डोनाल्ड ट्रंप – 277 + 35 = 312
• कमला हैरिस – 226

सीनेट में मिला बहुमत
अमेरिकी चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी को संसद में बहुमत मिल गया है. रिपब्लिकन उम्मीदवारों को सीनेट में बहुमत मिल गया है। रिपब्लिकन पार्टी के 51 और डेमोक्रेटिक पार्टी के 42 उम्मीदवारों को जीत हासिल हुई है।

काउंटिंग के बीच कमला हैरिस ने लिया बड़ा फैसल
अमेरिका में काउंटिंग के बीच कमला हैरिस ने बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने हावर्ड यूनिवर्सिटी में होने वाले भाषण में न जाने का फैसला किया है। इसके बाद बड़ी तादाद में लोगों ने वहां से हटना शुरू कर दिया है।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img