नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी (सपा) के संस्थापक व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव मंगलवार को पंचतत्व में विलीन हो गए. उनके बेटे व सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सैफई स्थित अंत्येष्टि स्थल पर उनकी चिता को मुखाग्नि दी. नेताजी के नाम से मशहूर मुलायम सिंह यादव का सोमवार को गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल में निधन हो गया था. उनके अंतिम दर्शन के लिए सुबह से ही सैफई में समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ी रही.
सचिन पायलट और भूपेश बघेल भी अंत्येष्टि स्थल पहुंचे
समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव को श्रद्धाजंलि देने के लिए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और राजस्थान कांग्रेस के विधायक सचिन पायलट भी सैफई के अंत्येष्टि स्थल पहुंचे हैं.