GPM Big breaking : नगर पंचायत पेंड्रा और गौरेला बने नगर पालिका परिषद, अधिसूचना जारी

0
238
GPM Big breaking : नगर पंचायत पेंड्रा और गौरेला बने नगर पालिका परिषद, अधिसूचना जारी

संवाददाता : सुमित जालान

गौरेला पेंड्रा मरवाही (GPM) : जिले वासियों के लिए अच्छी खबर है। यहां के नगर पंचायत गौरेला और नगर पंचायत पेंड्रा को नगर पालिका परिषद बनाया गया है। इस संबंध में राज्य सरकार ने अधिसूचना जारी कर दिया है। बता दें कि, मरवाही विधानसभा उपचुनाव के समय इस संबंध में घोषणा की गई थी।

जारी आदेश में कहा गया है कि, छत्तीसगढ़ नगर पालिका अधिनियम 1961 (क्रमांक 37 सन् 1961 ) की धारा 5 (1) क में प्रदत्त शक्तियों को प्रयोग में लाते हुए राज्य शासन एतद्द्वारा जिला – गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही अंतर्गत नगर पंचायत गौरेला एवं नगर पंचायत पेण्ड्रा को निम्न वर्णित अनुसूची के अनुसार नगर पालिका परिषद गौरेला एवं नगर पालिका परिषद पेण्ड्रा के रूप में गठित करने का अभिप्राय प्रकट करता है।

अधिसूचना में कहा गया है कि, नगर पंचायत गौरेला की सीमाएं ही नगर पालिका परिषद गौरेला की सीमाएं होंगी और नगर पंचायत पेण्ड्रा की सीमाएं ही नगर पालिका परिषद पेण्ड्रा की सीमाएं होंगी।

Big breaking : नगर पंचायत पेंड्रा और गौरेला बने नगर पालिका परिषद, अधिसूचना जारी GPM Big breaking : नगर पंचायत पेंड्रा और गौरेला बने नगर पालिका परिषद, अधिसूचना जारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here