Big Breaking : UP में अब शनिवार को ‘No Non-Veg Day’

0
446
Big Breaking : UP में अब शनिवार को 'No Non-Veg Day'

लखनऊ : उत्तर प्रदेश (UP) में शनिवार को ‘No Non-Veg Day’ का ऐलान किया गया है. ‘नो नॉन-वेज डे’ का मतलब यूपी में 25 नवंबर को मीट की सभी दुकानें बंद रखी जाएंगी. उत्तर प्रदेश सरकार के विशेष सचिव धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने इस बाबत आदेश जारी किया है. योगी सरकार ने साधु टीएल वासवानी की जयंती (Sadhu TL Vaswani Birth Anniversary) के उपलक्ष्य में 25 नवंबर को ‘नो नॉन-वेज डे’ घोषित किया है. आधिकारिक बयान में कहा गया है कि इस दिन राज्य भर में सभी मांस की दुकानें और बूचड़खाने बंद रहेंगे.

मालूम हो कि साधु थानवरदास लीलाराम वासवानी (Who Is Sadhu TL Vaswani) एक भारतीय शिक्षाविद् थे, जिन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में मीरा आंदोलन (Mira Movement) शुरू किया और हैदराबाद, सिंध (अब पाकिस्तान में) में सेंट मीरा स्कूल (St. Mira’s School) की स्थापना की. उनके जीवन और शिक्षण को समर्पित दर्शन म्यूजियम (Darshan Museum) पुणे में खोला गया है. मालूम को कि 25 नवंबर को साधु वासवानी के जन्मदिन को ‘अंतर्राष्ट्रीय मांस रहित दिवस’ के रूप में भी मान्यता दी गई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here