BIG BREAKING : इस वक्त यूपी के हाथरस से बड़ी खबर आ रही है, जहां सत्संग के दौरान भगदड़ मचने से अब तक 90 लोगों की मौत हो गयी है। वहीं, इस भगदड़ की वजह से 150 से अधिक भक्त जख्मी हैं, जिन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
वहीँ, हादसे के बाद हालात भयावह हो गए हैं। जैसे-तैसे घायलों और मृतकों को बस-टैंपों में लादकर जिला अस्पताल ले जाया गया। वहीं, इस हादसे के बाद CM योगी ने एडीजी आगरा और कमिश्नर को अलीगढ़ पहुंचने के आदेश दिए हैं। डीएम और एसपी मौके पर पहुंच गए हैं। सत्संग में 15 हजार से अधिक लोग आए थे।
इसे भी पढ़ें :-धमतरी : महतारी वंदन योजना से बेहतर भविष्य की बंधने लगी आस
सीएम योगी ने घटना पर दुख जताया है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। साथ ही घायलों के उचित उपचार के भी निर्देश दिए हैं।