पटना में डॉक्टर की बड़ी लापरवाही, कान का इलाज कराने गयी युवती को कटवाना पड़ा हाथ

0
467
पटना में डॉक्टर की बड़ी लापरवाही, कान का इलाज कराने गयी युवती को कटवाना पड़ा हाथ

पटना : बिहार की राजधानी पटना के एक बड़े अस्पताल पर लापरवाही का गंभीर आरोप लगा है. शिवहर की एक युवती ने आरोप लगाया है कि वो अपने कान का इलाज कराने पटना के इस नामी अस्पताल में गयी लेकिन ये उसकी जिंदगी के लिए सबसे गलत कदम साबित हुआ. कान के ऑपरेशन के बाद अस्पताल में नर्स व डॉक्टरों ने ऐसी लापरवाही को अंजाम दिया कि युवती को अपना हाथ कटवाना पड़ गया.

यह भी पढ़ें :-CM भगवंत मान बोले- शांतिभंग करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा

शिवहर की रहने वाली रेखा अपनी पीड़ा को लेकर इन दिनों सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं. उनके समर्थन में भी सोशल मीडिया पर मुहिम चल रही है. रेखा का आरोप है कि उन्हें कान में दर्द की शिकायत थी और इसके इलाज के लिए पटना के एक बहुचर्चित अस्पताल में वो गयीं. डॉक्टर ने ऑपरेशन की सलाह दी और रेखा की सहमति के बाद सर्जरी कर दी गयी. लेकिन अस्पताल कर्मियों की लापरवाही ने रेखा की जिंदगी ही तबाह कर दी.

पटना में डॉक्टर की बड़ी लापरवाही, कान का इलाज कराने गयी युवती को कटवाना पड़ा हाथ

रेखा का आरोप है कि कान के ऑपरेशन के बाद अस्पताल में नर्स ने उन्हें एक इन्जेक्शन लगाया. रेखा की बहन बताती हैं कि नर्स ने सुई गलत तरीके से लगा दी. बांह को बांधकर वो सुई दी गयी. वहीं कुछ ही मिनट के बाद रेखा को असहनीय पीड़ा शुरू हो गयी. रेखा की बहन बताती हैं कि उन्होंने डॉक्टर व नर्सों को कइ बार जाकर ये शिकायत की लेकिन उन्होंने इसे अनसुनी कर दी.

यह भी पढ़ें :-Big decision of Allahabad HC : यूपी में OBC की 18 जातियों को SC में शामिल करने का नोटिफिकेशन रद्द

रेखा की बहन बताती हैं कि रेखा का बायां हाथ पूरा नीला पड़ गया. कुछ समय बाद हाथ का रंग काला पड़ा और असहनीय दर्द रहने लगा. हाथ पूरी तरह सूज गया. जिसके बाद वो आइजीआइएमएस अस्पाल गये. वहां डॉक्टरों ने मजबूरी जताते हुए कहा कि हाथ काटना पड़ेगा.

रेखा की बहन बताती हैं कि वो अंत में एक और नामचीन अस्पताल गयीं जहां डॉक्टरों ने तमाम कोशिश की लेकिन अंत में उन्हें हाथ काटना ही पड़ा. रेखा की शादी तय होने की बात सामने आ रही है लेकिन अब उसे लड़के वाले अपनाने को तैयार नहीं हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here