spot_img
Homeक्राइमBIG NEWS: 20 किलोग्राम चरस बरामद, अंतरराष्ट्रीय तस्करी गिरोह के तीन सदस्‍य...

BIG NEWS: 20 किलोग्राम चरस बरामद, अंतरराष्ट्रीय तस्करी गिरोह के तीन सदस्‍य गिरफ्तार…

लखनऊ: उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्यबल (एसटीएफ) ने बृहस्­पतिवार तड़के लखनऊ के कृष्­णा नगर क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय स्­तर पर नशीले पदार्थों की तस्­करी करने वाले गिरोह के तीन सदस्‍य को गिरफ्तार कर उनके कब्­जे से एक करोड़ रुपये मूल्­य की चरस बरामद की।

एसटीएफ सूत्रों ने यहां बताया कि बल के अधिकारियों को सूचना मिली थी कि कुछ लोग नेपाल से तस्­करी करके भारी मात्रा में चरस ला रहे हैं और उसे कृष्णानगर क्षेत्र में राजस्थान से आये तस्कर के सुपुर्द करने वाले हैं। सूत्रों के मुताबिक इस सूचना पर एसटीएफ की टीम ने कृष्णा नगर क्षेत्र में लखनऊ-कानपुर मुख्य मार्ग पर थाने के पास खड़ी एक कार की घेराबंदी करके तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया और जब कार की तलाशी ली गयी तब उससे 20 किलोग्राम चरस बरामद की गयी।

उन्­होंने बताया कि पकड़े गये तस्­करों की पहचान शाहजहांपुर निवासी आफताब खान, हरदोई के रहने वाले सलमान खान और राजस्­थान के कोटा निवासी अनिल कुमार शुक्­ला के रूप में हुई है। सूत्रों ने बताया कि आफताब और सलमान ने पूछताछ में बताया कि वे पिछले दो वर्षों से नेपाल से तस्­करी करके चरस ला रहे थे, जिसे अनिल कुमार शुक्­ला को सुपुर्द किया जाता था।

उन्होंने बताया कि शुक्ला राजस्थान के कोटा जिले में रहता है और वह चरस को वहां कोंिचग में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को फुटकर में बेचता था। सूत्रों के अनुसार चरस बेचने के बाद शुक्ला यूपीआई के जरिये आफताब और सलमान के बैंक खाते में अंतरित कर देता था।
उन्होंने कहा कि गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध कृष्णा नगर थाने में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img