spot_img
Homeबड़ी खबरBIG NEWS: जहरीली शराब पीने से 29 की मौत, 60 से ज्यादा...

BIG NEWS: जहरीली शराब पीने से 29 की मौत, 60 से ज्यादा लोग अस्पताल में भर्ती…

तमिलनाडु: कल्लाकुरिची में जहरीली शराब पीने से 29 लोगों की मौत हो गई है।.जबकि 60 से ज्यादा लोगों का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। इन लोगों ने पैकेट में मिलने वाली शराब पी थी। घटना कल्लाकुरिची जिले के करुणापुरम की है।

जानकारी के मुताबिक़, कल्लाकुरिची जिले के करुणापुरम में 18 जून को दिहाड़ी मजदूरों ने पैकेट और पाउच में बेची जाने वाली जहरीलीशराब का सेवन किया था। जिसमे महिलाएं भी शामिल थी। जहरीली शराब पीने के बाद रात होते-होते इन लोगों को दस्त, उल्टी, पेट दर्द और आंखों में जलन होने लगी। जिससे 29 लोगों की मौत हो गई. जबकि 60 से ज्यादा लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कल्लाकुरिची में 12 एंबुलेंस तैनात हैं। पुलिस के मुताबिक मरने वालों का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है।

पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति के कन्नुकुट्टी (49) को गिरफ्तार किया है। उसके पास से लगभग 200 लीटर जहरीली शराब बरामद हुई है, जिसमें मेथनॉल मिला हुआ है।

घटना के बाद राज्य सरकार ने कल्लाकुरिची के कलेक्टर-SP को हटा दिया है। इनकी जगह एमएस प्रशांत को कलेक्टर और रजत चतुर्वेदी को SP नियुक्त किया है।

कल्लाकुरिची के हॉस्पिटल में बुलाई गई डॉक्टरों की विशेष टीम

20 से ज्यादा लोगों को कल्लाकुरिची मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 18 लोगों को पुडुचेरी JIPMER और 6 लोगों को सलेम रेफर किया गया था। इनके इलाज के लिए विल्लुपुरम, तिरुवन्नामलाई और सलेम से दवाइयां मंगाई गई हैं। डॉक्टरों की विशेष टीमों को कल्लाकुरिची अस्पताल बुलाया गया है। स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं।

CB-CID को सौंपी जांच, DM, SP हटाए गए

राज्य सरकार ने मामले की जांच CB-CID की सौंप दी है। साथ ही कल्लाकुरिची DM श्रवण कुमार जाटवथ का ट्रांसफर किया है, जबकि SP समय सिंह मीना को सस्पेंड किया है। इसके अलावा कल्लकुरिची जिले की निषेध शाखा के पुलिसकर्मियों समेत 9 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया है।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img