BIG NEWS: अंडमान द्वीपसमूह में 4.3 तीव्रता का भूकंप, कोई हताहत नहीं…

0
179
BIG NEWS: अंडमान द्वीपसमूह में 4.3 तीव्रता का भूकंप, कोई हताहत नहीं...
BIG NEWS: अंडमान द्वीपसमूह में 4.3 तीव्रता का भूकंप, कोई हताहत नहीं...

पोर्ट ब्लेयर: अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह में बृहस्पतिवार तड़के 4.3 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) ने यह जानकारी दी। एनसीएस ने बताया कि भूकंप, तड़के चार बजकर 17 मिनट पर आया, जिसका केंद्र दक्षिण अंडमान जिले में समुद्र में 61 किलोमीटर की गहराई पर था।

एनसीएस ने ट्वीट किया, ”अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह में तीन अगस्त 2023 को तड़के चार बजकर 17 मिनट पर 4.3 तीव्रता का भूकंप आया।” केंद्र शासित प्रदेश के आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव ए. एस. पी. एस. रवि प्रकाश ने पीटीआई-भाषा को बताया कि भूकंप के कारण किसी के हताहत होने की फिलहाल कोई खबर नहीं है।

उन्होंने बताया कि यह कम तीव्रता वाला झटका था जो पोर्ट ब्लेयर से 127 किमी दक्षिण पश्चिम में स्थित समुद्र में महसूस किया गया। खराब मौसम के कारण हमने एहतियातन पर्यटकों और मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी है।” प्रकाश ने कहा, “पूरे क्षेत्र में हमारी टीमें सक्रिय रूप से भूकंपीय गतिविधि पर नजर रख रही हैं।” एक महीने से भी कम समय में अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में यह तीसरा भूकंप है।

इससे पहले, बुधवार को सुबह करीब 5.40 बजे निकोबार जिले के करीब समुद्र में पांच तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया था। वहीं, करीब एक महीने पहले पांच जुलाई को द्वीप समूह में रात करीब एक बजे के आसपास 5.9 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसका केंद्र पोर्ट ब्लेयर से 126 किमी दक्षिण पूर्व में था। अंडमान-निकोबार द्वीप क्षेत्र तक फैली अल्पाइन-हिमालयी भूकंपीय पट्टी को भूकंप के लिहाज से सर्वाधिक सक्रिय पट्टी माना जाता है और इस द्वीपसमूह पर अक्सर भूकंप आते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here