उन्नाव: घना कोहरा और ड्राइवर की चूक लगातार आफत बनकर लोगों की जान ले रहा है. उन्नाव में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बस चालक ने DCM वाहन में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में बस में सवार 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 अन्य घायल हो गए. दुर्घटनाग्रस्त स्पीपर बस गुजरात के राजकोट से लखीमपुर खीरी जा रही थी. आशंका जताई जा रही है कि बस ड्राइवर को झपकी आ गई थी और वह आगे वाहन को नहीं देख पाए. इस वजह से बस ने सीधे डीसीएम में टक्कर मार दी. सड़क हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.