BIG NEWS: SUV और ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर में 4 लोगों की मौत…

0
437

रायबरेली: उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले के बदोखर थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक एसयूवी और ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर में दो महिलाओं समेत चार लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए।

पुलिस के मुताबिक, लखनऊ के तेलीबाग के बल्दू बिहार दुर्गा मंदिर इलाके के श्रद्धालु महाकुंभ में पवित्र स्रान के लिए प्रयागराज जा रहे थे, तभी वे बड़ोहर थाना क्षेत्र के मुंशीगंज बाईपास पर कान्हा ढाबा के पास हादसे का शिकार हो गए।

एक अधिकारी ने बताया कि हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने चार लोगों-रजनी देवी (70), आशीष द्विवेदी (42), दीपेंद्र रावत (40) और माया देवी (45) को मृत घोषित कर दिया, जबकि पांच लोगों का इलाज जारी है।

अधिकारी के अनुसार, घायलों की पहचान शुभम (28), ललिता नेगी (47), कविता रावत (40), रजनी देवी (50) और अनुज कुमार त्रिपाठी (30) के रूप में की गई है। उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को बेहतर इलाज के लिए एम्स, रायबरेली रेफर किया गया है।

घटना की जानकारी होने पर अपर जिलाधिकारी (एडीएम), प्रशासन सिद्धार्थ और अपर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा जिला अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली। एसडीएम सिद्धार्थ ने मौतों की पुष्टि की और कहा कि दुर्घटना में शामिल दोनों वाहनों को जब्त कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here