गुजरात: मेहसाणा स्थित स्पर्श विला सोसाइटी में शनिवार को एक दिल दहला देने वाली घटना घटी, जिसमें चार साल की एक मासूम बच्ची की सड़क हादसे में मौत हो गई. बच्ची अपने साइकल पर सवार थी, तभी अचानक एक कार आते देखकर वह गिर पड़ी. कार ने बच्ची को कुचलते हुए आगे बढ़ गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इस दर्दनाक हादसे का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. यह दृश्य बेहद भयावह और दिल दहलाने वाला है.
#WATCH | गुजरात के मेहसाणा स्थित स्पर्श विला सोसाइटी में एक चार साल की बच्ची साइकिल चला रही थी। अचानक कार को करीब आता देख बच्ची साइकिल से गिर गई। बच्ची के गिरने के बाद कार उसे कुचलते हुए आगे बढ़ गई। इस हादसे में बच्ची की मौत हो गई।#Gujarat #Mehsana pic.twitter.com/xVVGBr1kG7
— Hindustan (@Live_Hindustan) August 19, 2024
गुजरात के मेहसाणा स्थित स्पर्श विला सोसाइटी में एक चार साल की बच्ची साइकिल चला रही थी। अचानक कार को करीब आता देख बच्ची साइकिल से गिर गई। बच्ची के गिरने के बाद कार उसे कुचलते हुए आगे बढ़ गई। इस हादसे में बच्ची की मौत हो गई।