BIG NEWS: एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह के भाई अमन सिंह समेत 5 गिरफ्तार, जानिए मामला…

0
225

हैदराबाद: बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह के भाई अमन प्रीत सिंह को ड्रग्स केस में पुलिस ने गिरफ्तार किया है। तेलंगाना एंटी नारकोटिक्स डिपार्टमेंट ने कोकिन रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए अमन समेत 5 को अरेस्ट किया है, जिनमें से 2 नाइजीरियन है।

आरोपियों के कब्जे से 199 ग्राम कोकीन, 2 पासपोर्ट, 10 मोबाइल फोन और 2 टू व्हीलर्स जब्त की गई है। इन सभी का यूरिन सैंपल टेस्ट पॉजिटिव मिला है। आज पांचों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

बता दें कि अमन स्ट्रगलिंग एक्टर हैं. वो कई म्यूजिक वीडियो में काम कर चुके हैं। उन्हें ट्रैवलिंग का काफी शौक है. अमन को लेकर हुए विवाद पर अभी रकुल और उनकी फैमिली के किसी भी मेंबर का रिएक्शन नहीं आया है।

ड्रग्स रैकेट का सरगना नाइजीरिया का नागरिक

पुलिस के मुताबिक ड्रग्स रैकेट का सरगना नाइजीरिया का नागरिक डिवाइन एबुका सूजी है। वह अब तक फरार है। हालांकि उसकी मुख्य सहयोगी और महिला ड्रग पेडलर ओनूओहा ब्लेसिंग को गिरफ्तार किया जा चुका है।अमनप्रीत के साथ पकड़े गए चारों आरोपियों की पहचान अनिकेत रेड्डी, प्रसाद, मधुसूदन और निखिल दमन के तौर पर हुई है। ये सभी कारोबारी हैं। इनके खिलाफ NDPS एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है। इस मामले में अमन प्रीत सिंह समेत कुल 13 लोगों के नाम शामिल किए गए हैं।

मामले में दो अब भी फरार

अमन के केस में पुलिस ने 199 ग्राम कोकीन, 2 पासपोर्ट, 2 बाइक और 10 सेल फोन जब्त किए हैं। ओनुओहा ब्लेसिंग, अजीज नोहाम अदेशोला, अल्ला सत्य वेंकट गौतम, सनाबोइना वरुण कुमार और मोहम्मद महबूब शरीफ को आरोपी तस्करों के रूप में गिरफ्तार किया गया है, जबकि डिवाइन एबुका सूजी और एजोनिली फ्रैंकलिन उचेन्ना फरार हो गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here