BIG NEWS: एलएलबी की छात्रा पर एसिड अटैक, आरोपी 2 छात्र हिरासत में…

0
338

रामपुर में सिविल लाइंस क्षेत्र में आंबेडकर पार्क के पास बस का इंतजार कर रही एलएलबी की छात्रा पर बाइक सवार दो युवकों ने तेजाब फेंक दिया। गनीमत रही कि तेजाब छात्रा के बैग पर गिरा, जिससे वह बाल बाल बच गई। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी दो छात्रों को हिरासत में ले लिया है। दोनों से पूछताछ की जा रही है।

शहर के शाहबाद गेट निवासी एक व्यक्ति की बेटी मुरादाबाद के एक निजी संस्थान से एलएलबी की पढ़ाई कर रही है। यह छात्रा आंबेडकर पार्क के पास मुरादाबाद जाने के लिए संस्थान की बस का इंतजार कर रही थी। आरोप है कि इसी दौरान बाइक सवार दो युवक आए और उन्होंने छात्रा पर तेजाब फेंक दिया।

तेजाब छात्रा के बैग पर गिरा और वह बाल- बाल बच गई। अचानक हुए हमले से घबराई छात्रा की चीख निकल गई। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर आ गए। इस बीच हमलावर मौके से फरार हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने छात्रा से पूछताछ की। इसके बाद पुलिस ने युवकों के बारे में जानकारी जुटाई।

इसके साथ ही छापेमारी करते हुए चंद मिनटों में ही आरोपी दोनों युवकों को पकड़ लिया। पुलिस दोनों को थाने ले गई,जहां पर छात्रा के परिजन भी आ गए। पुलिस ने अपनी जांच पड़ताल की। सिविल लाइंस कोतवाल शरद पंवार ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है। दोनों के बीच किसी बात को लेकर मनमुटाव हो गया था। इसी बात को लेकर विवाद हुआ और इसी विवाद में छात्रा पर एसिड फेंका गया। केमिकल छात्रा के बैग पर गिरा है। इस मामले में तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here