BIG NEWS: Air India ने जयराज को वैश्विक हवाईअड्डा परिचालन का प्रमुख किया नियुक्त…

0
254

नयी दिल्ली: एअर इंडिया ने जयराज शनमुगम को अपने वैश्विक हवाईअड्डा परिचालन का प्रमुख नियुक्त किया है। टाटा समूह की एयरलाइन की ओर से सोमवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, शनमुगम 15 अप्रैल को कार्यभार संभालेंगे। वह मुख्य परिचालन अधिकारी कैप्टन क्लॉस गोएर्श के अधीन काम करेंगे।

इससे पहले शनमुगम बैंगलोर इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (बीआईएएल) में मुख्य परिचालन अधिकारी थे। उन्होंने नए र्टिमनल-2 के संचालन का नेतृत्व किया। उन्होंने ंिसगापुर एयरलाइंस, कतर एयरवेज और जेट एयरवेज में भी काम किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here