BIG NEWS: अमृतपाल की पत्नी एयरपोर्ट से गिरफ्तार, पूछताछ जारी

0
201

नई दिल्ली: ‘वारिस पंजाब दे’ संगठन के प्रमुख अमृतपाल सिंह की पत्नी किरणदीप कौर को पंजाब पुलिस ने अमृतसर के श्री गुरु राम दास अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से हिरासत में ले लिया, क्योंकि वह लंदन जाने वाली फ्लाइट में सवार होने की कोशिश कर रही थीं. अमृतपाल सिंह को अभी तक गिरफ्तार नहीं कर पाई है.

अमृतपाल कई दिनों से फरार है. उसकी तलाश में पुलिस ने राजस्थान, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और नेपाल बॉर्डर तक तलाशी अभियान चलाए, जो सफल नहीं रहे. पुलिस को संदेह है कि अमृतपाल पंजाब-हरियाणा या पंजाब-राजस्थान के सीमावर्ती गांवों मे छिपा हो सकता है. अमृतपाल सिंह 18 मार्च से फरार है. उसने 29 मार्च को एक वीडियो जारी किया था, जिसमें दावा किया था कि वह बचकर भाग निकलने में सफल रहा था और अब सुरक्षित है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here