दुमका. झारखंड के दुमका शहर की बेटी अंकिता पंचतत्व में विलीन हो गई. सिरफिरे आशिक का शिकार बनकर दर्दनाक मौत पाने वाली अंकिता की मौत की खबर के बाद से ही दुमका सहित पूरे राज्य में लोग आक्रोशित और शोकाकुल दोनों हैं. सोमवार को अंकिता का पार्थिव शरीर दुमका के बेदिया घाट में पंचतत्व में विलीन हो गया. अंकिता के दादा ने अंकिता को मुखाग्नि दी. अंकिता की मौत पर दुमका की सभी दुकानों को स्वतः बंद कर लोगों ने सरकार के खिलाफ अपना आक्रोश जाहिर किया.
दुमका की रहने वाली अंकिता को 22 अगस्त को शाहरूख नाम के युवक ने पेट्रोल छिड़ककर आग के हवाले कर दिया गया था. इस वारदात को शाहरूख नाम के आरोपी ने एकतरफा प्यार में अंजाम दिया गया था, जिसके बाद इलाज के क्रम में अंकिता ने रांची के रिम्स में दम तोड़ दिया. इस घटना के बाद अंकिता का शव दुमका के जरुआडीह स्थित उसके आवास पर पहुंचा. अंकिता का पार्थिव शरीर बेदिया घाट पर पंचतत्व में विलीन हुआ. अंकिता को लोगों ने नम आंखो से अंतिम विदाई दी.