Big News: वित्तीय वर्ष के शुरुआत में एसबीआई की इंटरनेट बैंकिंग समेत कई सेवा कुछ देर के लिए होगी बंद…

0
172

वित्तीय वर्ष के अंतिम सेवा की प्रक्रिया पूरी होने के बीच में एसबीआई की इंटरनेट बैंकिंग समेत कई सेवा कुछ देर के लिए बंद कर दी जाएंगी। इस बात की जानकारी बैंक ने अपने सोशल मीडिया हैंडल ‘एक्स’ के जरिए दी है।

बैंक ने बताया है कि इनमें योनो लाइट, सीआईएनबी, योनो बिजनेस वेब और मोबाइल ऐप, योनो और यूपीआई सेवा शामिल हैं, जो दोपहर 12:20 से लेकर 03:20 बजे तक स्थगित रहेगी। लेकिन, इस दौरान एसबीआई की यूपीआई लाइट और एटीएम सेवा सुचारु रूप से चलती रहेंगी।

अब बैंक ने बताया कि बीते वित्त-वर्ष की क्लोजिंग की प्रक्रिया पूरी करने के चलते ये कदम उठाया है। इसके साथ ही ये भा बता दिया कि दोपहर 3 बजे के बाद सभी सुविधा और सेवा शरू हो जाएंगी। दूसरी ओर एचडीएफसी बैंक ने भी अपने ग्राहकों से कहा कि 1 अप्रैल, 2024 को मनी ट्रांसफर सुविधा सेवा में नहीं रहेगी। इसके कारण तन्ख्वा और दूसरी पेमेंट्स में देरी हो सकती है।

यूपीआई लाइट

यूपीआई लाइट एक नई तरह की पेमेंट सुविधआ है, जिसमें एनपीसीआई कॉमन लाइब्रेरी (सीएल) के तहत 500 रुपए से कम की लेनदेन इसके जरिए पूरी हो जाती है। वित्त-वर्ष 2023-24 के समाप्त होने पर क्लोजिंग की प्रक्रिया के पूरी होने पर दूसरे कई बैंक अपनी सुविधा को बंद कर देंगे।

भारत के दूसरे कई राज्यों में 1 अप्रैल, 2024 को बैंक बंद रहेंगे, इसके लिए सभी ने वित्त-वर्ष की प्रक्रिया पूरी करने के लिए आज का समय अपने ग्राहकों से मांगते हुए यह कदम उठाया है। इसलिए ये जानना जरूरी है कि आखिर वो राज्य कौन-कौन से हैं, जहां बैंक बंद हैं। ऐसे में मिजोरम, चंडीगढ़, सिक्किम, बंगाल, हिमाचल प्रदेश और मेघालय शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here