BIG NEWS: पेड़ से बांधकर पीटा, वीडियो वायरल होने पर एक गिरफ्तार…

0
1823

सहारनपुर: जिले के गंगोह थाना क्षेत्र में एक राजमिस्त्री को निर्वस्त्र कर बेरहमी से पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सागर जैन ने बताया कि गंगोह क्षेत्र के मोहल्ला औरंगाबाद निवासी मुबारक (35) राजमिस्त्री का काम करता है और दो दिन पहले रईस ने उसे शराब लाने के लिए 500 रुपये दिए थे, जो मुबारक ने कहीं खो दिए थे।

उन्होंने बताया कि इससे नाराज रईस ने मुबारक को एक पेड़ से बांध दिया और उसके कपड़े उतारकर बेरहमी से पीटा। जैन के मुताबिक, पिटाई का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। एसपी ने बताया कि घटना के सिलसिले में रईस को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here