BIG NEWS: बंगाली अभिनेता पार्थसारथी देब का निधन…

0
267

कोलकाता: अनुभवी बंगाली अभिनेता पार्थसारथी देब का यहां एक अस्पताल में निधन हो गया। वह 68 वर्ष के थे। उनके परिवार के सदस्यों ने शनिवार को बताया कि देब का शुक्रवार रात 11 बजकर 50 मिनट पर निधन हो गया। उनका इसी अस्पताल में इलाज जारी था।

उन्होंने बताया कि देब लंबे समय से फेफड़ों से जुड़े बीमारियों से पीड़ित थे तथा पिछले एक महीने से सरकारी एम आर बांगुर अस्पताल में भर्ती थे। पिछले एक हफ्ते में उनकी हालत और बिगड़ गयी थी तथा वह गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में भर्ती थे।

टेलीविजन धारावाहिकों में भी लोकप्रिय चेहरा रहे देब ने फीचर फिल्मों में भी काम किया जिसमें हाल में रिलीज हुई ‘रक्तबीज’ शामिल है।

उन्होंने रंगमंच, धारावाहिक, फिल्म तथा वेब सीरीज में अभिनय किया। वह पश्चिम बंगाल मोशन पिक्चर्स आर्टिस्ट्स फोरम के उपाध्यक्ष थे।

फोरम ने एक बयान में उनके निधन पर शोक जताया और बताया कि उनका पार्थिव शरीर टेक्नीशियन स्टूडियो ले जाया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here