BIG NEWS: कांग्रेस की बड़ी बैठक, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में मिली चुनावी हार पर गहन चर्चा…

0
226
Congress promises

रायपुर: तीन राज्यों में हार के बाद कांग्रेस ने पार्टी बैठक बुलाई है. बैठक में हार को लेकर मंथन किया जाएगा. मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में असंतोषजनक प्रदर्शन के बाद इस बैठक को कांग्रेस की पहली संरचनात्मक समीक्षा के रूप में देखा जा रहा है.

हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में अपनी हार के मद्देनजर, कांग्रेस पार्टी तीन राज्यों – मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में अपने चुनावी प्रदर्शन की समीक्षा के लिए बैठक कर रही है. बैठक की अध्यक्षता पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे करेंगे. बैठक में शामिल होने के लिए भूपेश बघेल और पीसीसी चीफ गुरुवार को ही दिल्ली पहुंच गए थे. 3 दिसंबर के नतीजों के बाद कांग्रेस की यह पहली बैठक हैं. बैठक में राजस्थान और छत्तीसगढ़ में मिली चुनावी हार पर गहन चर्चा होगी. क्योंकि दोनों राज्यों में कांग्रेस सत्ता में काबिज थी.

लोकसभा चुनाव 2024 का था सेमीफाइनल: विधानसभा चुनाव 2023 को 2024 के लोकसभा चुनावों का सेमाफाइनल माना जा रहा था. जिसे लेकर कांग्रेस और भाजपा दोनों ने ही अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी. लेकिन इन चुनावों में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा. छत्तीसगढ़ और राजस्थान में सरकार में बैठी कांग्रेस चुनाव हार गई. जिससे आगामी 2024 के चुनावों में हिंदी बेल्ट में कांग्रेस की वापसी मुश्किल हो गई हैं. हिमाचल प्रदेश को छोड़ दे तो कांग्रेस पूरे उत्तर भारत में और कही नहीं है.

साल 2023 के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस का प्रदर्शन: छत्तीसगढ़ की 90 विधानसभा सीटों में कांग्रेस को 35 सीटें मिली जबकि भाजपा को 54 सीटें मिली. मध्य प्रदेश में कांग्रेस को 66 सीटें मिली जबकि बीजेपी ने 163 सीटें जीतकर शानदार जीत दर्ज की. राजस्थान में कांग्रेस को 69 और भाजपा को 115 सीटें मिली. इन सबसे अलग तेलंगाना में कांग्रेस का शानदार प्रदर्शन रहा. कांग्रेस ने तेलंगाना में 119 सीटों में से 64 सीटें जीतकर पूर्ण बहुमत हासिल किया और बीआरएस को 39 सीटें मिली. भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) 2014 में राज्य गठन के बाद पहली बार तेलंगाना में अपनी सरकार बनाई.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here