BIG NEWS: पेशी पर गये युवक का जला शव बरामद, तीन लोगों पर मुकदमा

0
215

संभल: संभल से पेशी पर रामपुर गए एक युवक का जला हुआ शव बरामद होने के मामले में पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस अधीक्षक कुलदीप ंिसह गुनावत ने बुधवार को बताया कि असमोली थाना क्षेत्र के मालपुर मिलक गांव में मंगलवार की शाम एक जला हुआ शव और एक जली हुई मोटर साइकिल बरामद हुई थी। शव की शिनाख्त कय्यूम (35) के रूप में हुई। उसके खिलाफ विभिन्न थानों में कई मुकदमे दर्ज थे।

गुनावत के मुताबिक, कय्यूम के परिजन ने बताया है कि वह एक अप्रैल को किसी मुकदमे में पेशी के सिलसिले में रामपुर के लिए रवाना हुआ था, जिसके बाद उससे कोई संपर्क नहीं हो पाया।

उन्होंने बताया कि इस मामले में परिजनों की तहरीर पर कय्यूम के गांव के ही निवासी रिजवान, इमरान और महजाद अली नामक व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here