BIG NEWS: मानसिक रूप से अशक्त महिला से सामूहिक दुष्कर्म, पांच लोग गिरफ्तार

0
510

पणजी: दक्षिण गोवा में मानसिक रूप से अशक्त महिला से दुष्कर्म करने के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना बुधवार और बृहस्पतिवार की दरमियानी रात मडगांव में हुई।

पुलिस अधीक्षक (दक्षिण) सुनीता सावंत ने बताया कि आरोपियों में से एक ने मडगांव बस स्टैंड पर 20-वर्षीय युवती से दोस्ती की और उसे बस में बिठाकर दूसरी जगह ले गया।

उन्होंने बताया कि आरोपी युवती को एक फ्लैट में ले गया, जहां चार अन्य लोग भी पहुंच गए और उन्होंने युवती के साथ कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म किया।

अधिकारी ने बताया कि पीड़िता की मां की शिकायत के आधार पर आरोपियों को भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here