spot_img
Homeबड़ी खबरBIG NEWS: संसद भवन की सुरक्षा में अब CISF को किया गया...

BIG NEWS: संसद भवन की सुरक्षा में अब CISF को किया गया तैनात, अब तक 7 लोग पकड़ाए…

नईदिल्ली: संसद भवन की सुरक्षा में अब केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) को भी तैनात किया गया है। 21 दिसंबर को सूत्रों ने बताया, संसद में सुरक्षा चूक को देखते हुए सरकार ने ये फैसला लिया है। CISF के पास अभी एटॉमिक, दिल्ली मेट्रो, हवाई अड्डे और एयरोस्पेस से जुड़े संस्थानों समेत कई इमारतों की सिक्योरिटी का जिम्मा है।

CISF के साथ पार्लियामेंट सिक्योरिटी सर्विस (PSS), दिल्ली पुलिस और पार्लियामेंट ड्यूटी ग्रुप (PDG) भी शामिल रहेंगे। PDG, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) का ही हिस्सा है।

दो अन्य लोगों से पूछताछ जारी

लोकसभा में सुरक्षा चूक मामले में कर्नाटक से इंजीनियर साईंकृष्ण जगाली को हिरासत में लिया गया है। इसे दिल्ली लाया गया है। जगाली कर्नाटक के एक रिटायर्ड DSP का बेटा है। वहीं, यूपी के एक अन्य व्यक्ति को भी पकड़ा गया है। दोनों से पूछताछ जारी है।

साईंकृष्ण जगाली, डी मनोरंजन का दोस्त है। मनोरंजन ने पूछताछ में साईंकृष्ण जगाली का नाम बताया था। साईंकृष्ण मल्टीनेशनल कंपनी में काम करता है। जगाली की बहन स्पंदा का कहना है कि मेरे भाई को दिल्ली पुलिस 20 दिसंबर की रात को बागलकोट के विद्यागिरि से ले गई। मेरा भाई कॉलेज के दिनों में मनोरंजन का रूममेट था।

वहीं, सुरक्षा चूक मामले में गिरफ्तार चार आरोपियों की सागर शर्मा, डी मनोरंजन, अमोल शिंदे और नीलम की हिरासत आज 21 दिसंबर को खत्म हो रही है। दो अन्य आरोपी ललित झा और महेश कुमावत भी कस्टडी में हैं। इन छह लोगों से दिल्ली

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img