रायपुर: भारत निर्वाचन आयोग के दो नए आयुक्तों ने आज सुबह पदभार ग्रहण कर लिया। नवनियुक्त चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और डॉक्टर सुखविंदर सिंह संधू ने आज नई दिल्ली स्थित मुख्य निर्वाचन आयुक्त के कार्यालय पहुंचकर पदभार ग्रहण किया।
इस दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार भी मौजूद रहे। ऐसे में अब यह साफ हो चुका है कि 17 मार्च या 18 मार्च को देशभर में चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी हो जायेगी। वैसे जानकारों की माने तो 17 मार्च को ही देशभर में आचार संहिता लागू कर दी जाएगी और चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी हो जायेगी।