प्रख्यात क्रिकेटर ऋषभ पंत के कार एक्सीडेंट में गंभीर रूप से घायल होने की खबर आ रही है। यहां मिल रही जानकारी के मुताबिक रुड़की से लौटते वक्त उनकी कार डिवाइडर पर चढ़कर पलट गई और उसके बाद कार में आग लग गई।
इस हादसे में ऋषभ पंत बुरी तरह घायल हो गए हैं और उन्हें तत्काल अस्पताल में ले जाया गया है। डॉक्टरों का कहना है कि उनके पैर में गंभीर चोट आई है तथा सर्जरी की नौबत आ सकती है।