spot_img
Homeक्राइमBIG NEWS: बंद मकान में मिली युवती की लाश, पति की तलाश...

BIG NEWS: बंद मकान में मिली युवती की लाश, पति की तलाश शुरू…

जबलपुर: जबलपुर के विजय नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत कचनार सिटी राधा की गली में एक बंद मकान में युवती की लाश मिलने से सनसनी फ़ैल गई। मामले का खुलासा तब हुआ जब युवती का भाई अपनी बहन को ढूंढने और तीन दिन से बहन का फोन नहीं उठने के बाद थाने पहुंचा और पुलिस को बताया कि घर में बाहर से ताला लगा है लेकिन घर का एग्जास्ट फैन चालू है और अंदर से बदबू आ रही है।

भाई की बात पर विजय नगर थाना प्रभारी प्रतीक्षा मार्को दलबल के साथ मौके पर पहुंची और घर का ताला तोड़कर देखा तो कमरे में युवती की लाश बिस्तर में पड़ी हुई थी और लाश काफी दिन पुरानी हो जाने की वजह से उससे बदबू आने लगी थी।

मृतिका कीर्ति के भाई ने बताया कि उसकी बहन ने साल 2013 में शैलेंद्र वंशकार से लव मैरिज की थी। पेशे से शैलेंद्र वंशकार ठेकेदारी का काम करता है। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू करते हुए युवती के पति की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही युवती की मौत की वजह स्पष्ट हो सकेगी।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img