Big News: मशहूर शायर मुनव्वर राणा की मौत, अस्पताल में ली आखिरी सांस…

0
209

नई दिल्ली: देश के मशहूर शायर मुनव्वर राणा अब इस दुनिया में नहीं रहें। उनकी बेटी ने इस बात क़ो कन्फर्म किया है। मुनव्वर राणा क़ो कई बीमारियां घेर रखी थी, वह लखनऊ के अस्पताल में भर्ती थे, उनका हाल ही में ऑपरेशन किया गया था, उनको गाल ब्लेंडर में दिक्कत थी, इसके अलावा मुनव्वर राणा क़ो बीपी, शुगर की बीमारी थी। मुनव्वर राणा क़ो किडनी की बीमारी होने के चलते उनका डायलिसिस हो गया था।

UP के सीएम योगी आदित्यनाथ क़ो लेकर कहा था की अगर योगी फिर से चुनाव जीतकर आते है तो मै उत्तरप्रदेश छोड़कर चला जाऊंगा।

राणा ने एक चैनल से इंटरव्यू में कहा था कि ‘वर्तमान

सरकार पलायन-पलायन रट रही है, लेकिन भाजपा सरकार

में मुसलमानों में इतना खौफ है कि कोई बोल नहीं सकता

है। अगर फिर भी ओवैसी की मदद से भाजपा की सरकार

आ जाती है तो हमें यहां रहने की जरूरत नहीं है, मैं यहां से

पलायन कर लूंगा’।

प्रधानमंत्री मोदी की माँ के निधन पर उन्होंने कहा था की मोदीजी अब सभल कर चलिए, माँ की दुआएं भी अब आपके पास नहीं है, इसके अलावा समय समय पर बीजेपी सरकार पर हमलावर रहें है और विवादों से उनका पुराना नाता था।

राम मंदिर के सुप्रीम कोर्ट के निर्णय पर उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के चीफ जास्टिस पर सवाल खड़े कर दिए थे।

इसके अलावा उन्होंने किसान आंदोलन के समय कहा था की संसद भवन क़ो खेत बना देना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here