spot_img
Homeबड़ी खबरBIG NEWS: दिल्ली सरकार ने नागरिकों से कहा- योजनाएं बंद हो जाने...

BIG NEWS: दिल्ली सरकार ने नागरिकों से कहा- योजनाएं बंद हो जाने की अफवाहों पर ध्यान न दें

नयी दिल्ली: दिल्ली सरकार ने मंगलवार को नागरिकों से अपील की कि मुख्यमंत्री अरंिवद केजरीवाल की गिरफ्तारी से उत्पन्न स्थिति का फायदा उठाने की कोशिश कर रहे उपद्रवी तत्वों के दुष्प्रचार से बचें।

योजना विभाग द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि ‘‘दिल्ली में निहित स्वार्थ वाले कुख्यात तत्वों द्वारा अटकलें और अफवाहें फैलाई जा रही हैं कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी और कल्याणकारी योजनाएं बंद कर दी जाएंगी।’’

इसमें कहा गया, ‘‘आपराधिक जांच की प्रक्रिया में कानून अपना काम करेगा, वहीं यह स्पष्ट किया जाता है कि योजनाएं और शासन कभी व्यक्ति केंद्रित नहीं होते और पहले की तरह सामान्य तरीके से जारी रहेंगे।’’

प्रवर्तन निदेशालय ने अब रद्द की जा चुकी दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े धनशोधन से संबंधित मामले में 21 मार्च को केजरीवाल को गिरफ्तार किया था। वह 28 मार्च तक एजेंसी की हिरासत में हैं।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img