चंडीगढ़: पंजाब के तरन तारन जिले में भारत-पाकिस्तान सीमा के समीप एक खेत से चीन निर्मित एक ड्रोन बरामद किया गया है। बीएसएफ के प्रवक्ता ने शनिवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को तलाश अभियान के दौरान सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और पंजाब पुलिस को नूरवाला गांव के समीप एक खेत में यह ड्रोन मिला। प्रवक्ता ने बताया कि, यह चीन निर्मित ‘‘डीजेआई मैविक-3 क्लासिक’’ ड्रोन है।