spot_img
Homeबड़ी खबरBIG NEWS: ऊना में आलू की अच्छी फसल से बाजार में इसके...

BIG NEWS: ऊना में आलू की अच्छी फसल से बाजार में इसके अच्छे दाम मिल रहे हैं…

ऊना: हिमाचल प्रदेश के उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि राज्य में आलू की अच्छी फसल से बाजार में इसके अच्छे दाम मिल रहे हैं। अग्निहोत्री ने जिला प्रशासन को आलू के जरिये आर्थिक वृद्धि को बढ़ावा देने के लिए एक मजबूत योजना तैयार करने का निर्देश दिया है।

उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन किसानों को उनकी फसलों के सही दाम दिलवाने के मकसद से आलू के उत्पादन एवं विपणन के लिए मजबूत व्यवस्था तैयार करेगा। इस वर्ष जिले में आलू का उत्पादन करीब 28 हजार मीट्रिक टन होने का अनुमान है। किसानों को फसल के लिए 2,200 से 2,800 रुपये प्रति ंिक्वटल का दाम मिल रहा है।

अग्निहोत्री ने कहा कि राज्य में जिस प्रकार सेब के जरिये आर्थिक वृद्धि को बढ़ावा मिला है उसी तरह ऊना में आलू के जरिये इसे बल मिलने की अपार संभावनाएं हैं। इस बीच, कृषि विभाग के उपनिदेशक कुलभूषण धीमान ने बताया कि इस वर्ष 1800 हेक्टेयर क्षेत्र में आलू बोए गए हैं। अब फसल की कटाई का काम जोरों पर है।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img