बंदा असेह: इंडोनेशिया में समुद्र के भीतर तेज भूकंप से असेह प्रांत हिल गया। हालांकि भूकंप से किसी नुकसान या किसी के हताहत होने की तत्काल कोई सूचना नहीं है। अमेरिकी भूगर्भीय सर्वे ने बताया कि 5.9 तीव्रता वाले भूकंप का केंद्र असेह प्रांत के तटीय शहर सिनाबांग से 362 किलोमीटर (225 मील) पूर्व में 10 किलोमीटर (6.2 मील) की गहराई पर था।
इंडोनेशिया की ‘मेट्रोलॉजिकल, क्लाइमेटोलॉजी और जियोफिजिकल एजेंसी’ ने बताया कि सुनामी का कोई खतरा नहीं है लेकिन इसने भूकंप के बाद और झटके आने को लेकर चेतावनी जारी की है। एजेंसी ने भूकंप की प्रारंभिक तीव्रता 6.3 बताई है।
इंडोनेशिया, 27 करोड़ से अधिक लोगों के आबादी वाला एक विशाल द्वीपसमूह है जहां अक्सर भूकंप आते हैं और ज्वालामुखी विस्फोट की घटनाएं होती हैं।