Big News: कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव आज, मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर के बीच मुकाबला…

0
225
Congress President Election : 17 अक्टूबर को मतदान, 19 को मतगणना

दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव में आज मतदान होने जा रहा है. वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर के बीच मुख्य मुकाबला है. सुबह 10 बजे से वोटिंग शुरू हो जाएगी और शाम 4 बजे खत्म होगी. इस चुनाव में 9000 से ज्यादा कांग्रेस डेलिगेट्स वोट कर सकेंगे.

देशभर में 36 मतदान केंद्र बनाए गए हैं और 67 बूथ हैं, इनमें 6 बूथ उत्तर प्रदेश में होंगे. एक बूथ पर 200 वोट डाले जाएंगे. 19 अक्टूबर को मतगणना होगी. कांग्रेस पार्टी के 137 साल के इतिहास में छठी बार चुनावी मुकाबला होने जा रहा है. AICC महासचिव, राज्य प्रभारी, संयुक्त सचिव अपने गृह राज्य या एआईसीसी मुख्यालय में वोट डाल सकते हैं. कांग्रेस मुख्यालय के साथ-साथ देशभर में मौजूद प्रदेश कांग्रेस कमेटी के दफ्तरों में वोटिंग होगी.

पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी सोमवार दोपहर करीब 12 बजे सुबह 24 अकबर रोड यानी कांग्रेस हेडक्वॉर्टर में वोट डालेंगी. जबकि राहुल गांधी समेत 47 डेलिगेट्स कर्नाटक के बेल्लारी में वोट डालेंगे. वे यहां भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हैं और बेल्लारी के संगनाकल्लू में कैंप स्थल पर वोटिंग करेंगे. थरूर केरल के तिरुवनंतपुरम में और खड़गे कर्नाटक के बेंगलुरु में मतदान करेंगे.

कांग्रेस की सेंट्रल इलेक्शन अथॉरिटी (CEA) के सदस्य ने बताया कि चुनाव में 36 पोलिंग स्टेशन, 67 बूथ होंगे. इसमें से 6 बूथ यूपी में होंगे. दिल्ली में दो मतदान केंद्र बनाए गए हैं. एक- 24 अकबर रोड पर (एआईसीसी मुख्यालय) और दूसरा- दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय. दिल्ली में प्रदेश कांग्रेस के करीब 280 पीसीसी डेलिगेट्स डीपीसीसी कार्यालय में वोट डालेंगे. इससे पहले पार्टी के अध्यक्ष पद के लिए आखिरी बार चुनाव साल 2000 में मुकाबला हुआ था.

तब जितेंद्र प्रसाद को सोनिया गांधी के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा था. इस साल सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा ने खुद को पार्टी अध्यक्ष पद की दौड़ से बाहर कर लिया है, जिसके कारण 24 वर्षों के बाद गैर गांधी परिवार का अध्यक्ष बनना तय हो गया है. सोनिया ने 1998 में पार्टी अध्यक्ष पद का कार्यभार संभाला था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here