spot_img
Homeबड़ी खबरBIG NEWS: फडणवीस को तोड़फोड़ में शामिल शिवसेना कार्यकर्ताओं से हर्जाना वसूलना...

BIG NEWS: फडणवीस को तोड़फोड़ में शामिल शिवसेना कार्यकर्ताओं से हर्जाना वसूलना चाहिए

मुंबई: शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता संजय राउत ने सोमवार को मांग की कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को उस स्टूडियो में तोड़फोड़ करने वाले शिवसेना के कार्यकर्ताओं से नुकसान की भरपाई करनी चाहिए जहां ‘स्टैंड-अप कॉमेडियन’ कुणाल कामरा का शो शूट हुआ था।

राउत ने पत्रकारों के साथ बातचीत में आरोप लगाया कि राज्य की राजधानी में ‘‘गुंडा राज’’ है। उन्होंने कहा कि फडणवीस गृह विभाग को संभालने में अक्षम हैं। मुंबई पुलिस ने एक कार्यक्रम के दौरान महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ ंिशदे के लिए कथित रूप से अपमानजनक टिप्पणी करने पर ‘स्टैंड-अप कॉमेडियन’ कुणाल कामरा के खिलाफ सोमवार को प्राथमिकी दर्ज की।

अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने मुंबई के खार इलाके में स्थित ‘हैबिटेट स्टूडियो’ में कथित रूप से तोड़फोड़ करने को लेकर शिवसेना के करीब 40 कार्यकर्ताओं के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है। शिवसेना कार्यकर्ताओं ने रविवार को मुंबई में खार क्षेत्र स्थित ‘हैबिटेट कॉमेडी क्लब’ में कथित रूप से तोड़फोड़ की थी, जहां कामरा का कार्यक्रम शूट किया गया था। इस कार्यक्रम में उन्होंने ंिशदे पर ‘‘गद्दार’’ शब्द के जरिये कटाक्ष किया था।

कामरा ने फिल्म ‘दिल तो पागल है’ के एक गाने के संशोधित संस्करण का इस्तेमाल करके ंिशदे पर कटाक्ष किया था। राउत ने कहा कि कामरा ने अपने व्यंग्यात्मक गीत में किसी का नाम नहीं लिया था। उन्होंने शिवसेना कार्यकर्ताओं की प्रतिक्रिया की आवश्यकता पर सवाल उठाते हुए कहा, ‘‘यह घटनाक्रम इस बात का सबूत है कि फडणवीस गृह विभाग को संभालने में अक्षम हैं।’’

राउत ने कहा कि मुख्यमंत्री ने घोषणा की थी कि नागपुर ंिहसा में संपत्ति को हुए नुकसान की भरपाई दंगाइयों से की जाएगी और उन्हें रविवार रात की बर्बरता के लिए भी यही पैमाना अपनाना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य की राजधानी में ‘‘गुंडा राज’’ है। शिवसेना (उबाठा) के सांसद ने मुंबई पुलिस आयुक्त के स्थानांतरण और कल रात तोड़फोड़ की अनुमति देने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img