BIG NEWS: अस्पताल में आग, 10 शिशुओं की मौत, राष्ट्रपति मुर्मू ने हृदयविदारक बताया…

0
735

नयी दिल्ली: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में एक मेडिकल कॉलेज के बच्चों के वार्ड में आग लगने की घटना में शिशुओं की मौत को शनिवार को हृदयविदारक बताया और घायल शिशुओं के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की।

अस्पताल में शुक्रवार रात को लगी आग में कम से कम 10 शिशुओं की मौत हो गयी और 16 शिशु झुलस गए।
राष्ट्रपति मुर्मू ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश के झांसी में महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में हुई दुर्घटना में कई नवजात शिशुओं की मृत्यु का समाचार अत्यंत हृदय विदारक है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ईश्वर शोक संतप्त माता-पिता और परिवारजनों को, यह क्रूर आघात सहन करने की शक्ति प्रदान करें। मैं घायल शिशुओं के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं।’’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here