BIG NEWS: कारखाने के टैंक से निकलने वाली संदिग्ध जहरीली गैस की चपेट में आने से पांच मजदूरों की मौत…

0
230

मुरैना: मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में बुधवार को एक कारखाने के टैंक से निकलने वाली संदिग्ध जहरीली गैस की चपेट में आने से पांच मजदूरों की मौत हो गई। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) भूपेन्द्र सिंह कुशवाह ने पीटीआई-भाषा को बताया कि सुबह लगभग 11 बजे खाद्य उत्पाद बनाने वाले कारखाने के एक टैंक से गैस निकलने लगी और दो मजदूर इसकी जांच करने के लिए इसमें घुसे। गैस सूंघने के बाद वे बीमार हो गए।

उन्होंने बताया कि इसके बाद तीन और मजदूर प्रभावित हुए। उन्होंने बताया कि सभी को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां सिविल सर्जन गजेंद्र सिंह तोमर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। एसडीएम ने कहा कि अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here